Facilities

General Rules

Rules for mahavidhyalya students

1  किसी भी अभ्यर्थी को प्राचार्य बिना कारण बताये प्रवेश देने से रोक सकते हैं और दिये हुए प्रवेश को निरस्त कर सकते हैं।

2  किसी भी अभ्यर्थी को सामयिक छात्र/छात्रा के रुप में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

3  किसी प्रकार का जमा किया हुआ शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।

4  छात्र/छात्रा द्वारा किसी प्रकार का हथियार ;चाहें वो लाइसेंस धारक भी होद्ध कालेज में लाना वर्जित है कालेज प्रांगण में मोबाइल फोन लाना व प्रयोग करना भी वर्जित है।

5  छात्र/छात्रायें कालेज की सम्पति के रख रखाव का विशेष ध्यान रखें। किसी भी प्रकार के नुकसान की स्थििति में जुर्माना भरना होगा।

6  प्रत्येक छात्र/छात्रा की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

7  कालेज प्रांगण में धुम्रपान, नशीले पदार्थो का प्रयोग, थूकना, गन्दगी फैलाने, छिलके आदि फेंकना तथा अशिष्टि भाषा का प्रयोग एवं अशिष्ट व्यवहार पूर्णतः वर्जित है।

8  परीक्षा सुधार के आधार पर अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अगली कक्षा में प्रवेश विश्वविद्यालय के नियामानुसार किए जायेंगे।

9 सामान्यतः कालेज का समय प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक है। जिसमें समय सारिणी के अनुसार समस्त कक्षायें संचालिम होगी।

10  खाली समय में छात्र/छात्रायें कालेज पुस्तकालय में जाकर ज्ञानवर्धक पत्रिकाओं, पुस्तकों आदि का लाभ ले सकते हैं।

11  छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की जाती है िकवे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु चीफ प्राक्टर से सम्पर्क करें।

12 यदि छात्र/छात्रा की कोई विशेष समस्या है तो व्यक्तिगत रुप से अथवा शिष्ट मण्डल के रुप में चीफ प्राक्टर से सम्पर्क कर प्राचार्य से मिलकर समस्या का समाधान कर सकते हैं।

13 किसी भी वाद विवाद की स्थिति में न्यायालय क्षेत्र बरेली होगा।

14  किसी भी समस्या/वाद विवाद की स्थिति में चैयरमैन का निर्णय अन्तिम एवं सर्वमान होगा।

15  कालेज का शैक्षणिक समय 9.30 बजे से दोपहर 3.00 तक कार्यालय का समय 10.00 बजे से 3.00 बजे तक।