शुभाकामना संदेश

शुभाकामना संदेश - 2

Shubhkamna Sandesh

No Image

श्रीमती उर्वशी गंगवार

 सचिव

श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय पण्डरी हल्वा, निकट आटामांडा रेलवे स्टेशन नैनीताल रोड, बरेली

भारतीय वांग्मय में वर्णित है कि विद्या से आयु, बल और यश में वृद्धि होती है साथ ही धर्म की भी शोभा होती है। जब कि विद्याा से मानव धर्म की शोभा है। तो स्पष्ट है कि व्यक्ति की शोभा विद्या से होती है। विद्या को धनोन्मुखी न मानकर जीवनोन्मुखी समझना चाहिए। यदि ऐसी धारणा रखी जाये तो जीवन स्वतः आदर्श की ओर प्रवृत्त होगा। श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय द्वारा बरेली जीवन मूल्यों के प्रति सजग समाज के लिर्माण के उद्देश्य के साथ शिक्षा की समकालीन मान्यताओं की गहरी समझ रखता है। श्री देव विद्यापीठ महिला महाविद्यालय परिवार स्पष्टतया यह स्वीकार करता है कि समय कि गति के साथ समाज को जोड़ा जाये, अतः एक रोजगार परक और सम्मानित समाज का निर्माण करने वाली शिक्षा का प्रसार किया जाये। अपने लक्ष्य पर हम अडिग हैं। समय के सापेक्ष आप गतिमान रहें, यही मेरी शुभकामना है।